अक्षय कुमार ने “2.0” मूवी के लिये 40Cr. रुपये!
400 करोड़ रुपए के बजट में बन रही अक्षय कुमार और रजनीकांत स्टारर मूवी '2.0' इंडिया की अब तक की सबसे महंगी फिल्म मानी जा रही है। मीडिया में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसके लिए अक्षय कुमार को बतौर फीस 40 करोड़ रुपए मिले हैं। उन्हें ये रकम महज 20 दिन की शूटिंग के लिए मिली है। इस लिहाज से अक्षय को रोजाना 2 करोड़ रुपए दिए गए हैं। वहीं फिल्म में लीड रोल करने वाले रजनीकांत को 50 से 60 करोड़ रुपए मिले हैं, लेकिन रजनीकांत को यह रकम 2 साल की शूटिंग के लिए मिली है। बता दें कि यह फिल्म इसी साल दिवाली पर रिलीज हो सकती है।