Ads Top

कपिल शर्मा के इतना बुलाने के बावजूद भी आमिर खान कभी उनके शो में नहीं गये और वजह कुछ ये है!

कपिल शर्मा इन दिनों भारी मुसीबतों से गुज़र रहे है जहा एक तरफ सोनी उनपर  सुनील ग्रोवर को वापस लाने का दबाव बना रहा है तो वही कुछ सलेब्स ने भी उन पर धावा बोल दिया है उदाहरण के तौर पर एकता कपूर और सलमान खान जिन्होंने कपिल को स्टारडम हावी न होने देने की सलाह दे डाली l वाकई काफी दुःख की बात है, जिस कपिल शर्मा का शो टीआरपी की ऊँचाई छूता था, आज बस टीवी पर टिके रहने की जंग लड़ रहा है l पर कभी गौर किया है की कपिल के शो में जहा इतने बड़े बड़े स्टार नज़र आये वही आमिर क्यों नहीं दिखाई दिए ?
आमिर खान को बॉलीवुड का परफेक्शनिस्ट कहा जाता है, माने की हर काम एक दम अलग और ख़ास अंदाज़ में फिर ऐसी क्या वजह है की इतने सालो में आमिर को कपिल का शो ज़रा भी नहीं भाया? वैसे देखा जाये तो सिर्फ कपिल ही नहीं आमिर किसी भी टीवी रियल्टी शो में अपनी मूवी का प्रमोशन करने नहीं गये l हालांकि कपिल ने उन्हें कई दफा बुलाया भी पर आमिर राज़ी ही नहीं हुए l तो वजह ये है की आमिर खान का मानना है कि उनकी फिल्मों को इस तरह के प्रमोशन की ज़रूरत नहीं है.
आमिर खान को बॉलीवुड का परफेक्शनिस्ट कहा जाता है, माने की हर काम एक दम अलग और ख़ास अंदाज़ में फिर ऐसी क्या वजह है की इतने सालो में आमिर को कपिल का शो ज़रा भी नहीं भाया? वैसे देखा जाये तो सिर्फ कपिल ही नहीं आमिर किसी भी टीवी रियल्टी शो में अपनी मूवी का प्रमोशन करने नहीं गये l हालांकि कपिल ने उन्हें कई दफा बुलाया भी पर आमिर राज़ी ही नहीं हुए l तो वजह ये है की आमिर खान का मानना है कि उनकी फिल्मों को इस तरह के प्रमोशन की ज़रूरत नहीं है.
Powered by Blogger.