प्रियंका चोपड़ा की फिल्म को मिले तीन-तीन नैशनल अवार्ड!
शुक्रवार की सुबह 64वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा हुई, जिसमें 2016 में रिलीज हुई फिल्मों के विजेताओं के नामों का ऐलान किया गया है। राम माधवानी निर्देशित सोनम कपूर स्टारर फिल्म 'नीरजा' को जहां बेस्ट हिन्दी फीचर फिल्म का अवॉर्ड मिला, वहीं अक्षय कुमार को 'रुस्तम' के लिए बेस्ट ऐक्टर अवॉर्ड से नवाजा गया।
अजय देवगन की फिल्म 'शिवाय' को बेस्ट वीएफएक्स के लिए अवॉर्ड दिया गया। इसके अलावा 'नीरजा' में सोनम कपूर के शानदार परफॉर्मेंस के लिए उन्हें स्पेशल मेंशन अवॉर्ड (स्पेशल जूरी अवॉर्ड) दिया गया। अब भले पिछले एक साल में अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा बॉलिवुड की फिल्म से नदारत रही हों लेकिन उनके होम प्रॉडक्शन में बनी मराठी फिल्म 'वेंटिलेटर' ने तीन-तीन नैशनल अवॉर्ड अपने नाम करवा लिए हैं।
अभी-अभी अभिनेत्री से प्रड्यूसर बनी प्रियंका चोपडा के होम प्रॉडक्शन पर्पल पेबल पिक्चर्स बैनर तले बनी मराठी फिल्म 'वेंटीलेटर' को तीन अलग-अलग कैटिगरी में नैशनल फिल्म अवॉर्ड से नवाजा गया है। फिल्म का निर्माण प्रियंका चोपड़ा और उनकी मां डॉ. मधु चोपडा ने किया हैं। फिल्म का निर्देशन राजेश मापुरस्कर ने किया हैं।