Ads Top

आर . अश्विन ने कहा की मुझे विराट के गुस्से से डर लगता है!

टीम इंडिया के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कैप्टन विराट कोहली को आक्रामक कैप्टन करार दिया है। उन्होंने कहा कि कभी-कभी विराट इतने अग्रेसिव होते हैं कि उनसे डर भी लगता है।
अश्विन से जब पूछा गया कि आप एमएस धोनी और विराट कोहली की कैप्टनसी को किस प्रकार आंकते हैं? इसके जवाब में इस ऑफ स्पिनर ने सीधे-सीधे कहा कि किसी टीम की कप्तानी करना अत्यधिक ऊर्जा खर्च करने वाला और बिना फायदे वाला काम है। हंसते हुए अश्विन ने कहा कि कप्तानी करते हुए 5 साल बाद किसी को भी इससे रिटायरमेंट लेनी पड़ती है। कप्तानी करना महज ब्लेजर पहनकर टॉस करने तक सीमित काम नहीं है। आपको प्रेस कॉन्फ्रेंस में जाना होता है, सिलेक्शन मीटिंग, प्लेइंग-11 चुनना, जिन खिलाड़ियों को 11 से बाहर रखा उन्हें जवाब देना जैसे काम भी करने पड़ते हैं।अश्विन ने कहा, 'एमएस धोनी के बारे में बतौर कप्तान जो बात मेरे दिमाग में सबसे पहले आती है वह है उनकी मच्योरिटी। विराट को अभी हाल ही में कप्तानी मिली है और इन दोनों खिलाड़ियों के व्यक्तित्व में बहुत अंतर है। उसे (विराट) मुकाबला करना पसंद है, वह चुनौतियों से लड़ना चाहता है। वह बहुत ज्यादा आक्रामक है। कभी-कभी ऐसा लगता है कि वह इतना ज्यादा आक्रामक है कि मैं उससे थोड़ा डर भी जाता हूं।' 
Powered by Blogger.